रांची (RANCHI): मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने आज सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया. वो स्वयं भी कई गांवों गईं. ग्रामीणों से मिलीं. उनसे वादा किया कि अगर वो जीत गईं तो मांडर को सुदर बनाएंगी हर प्रकार की सुविधाएं उन्हें मिलने लगेंगी. गंगोत्री ने चान्हो में पतरातू पंचायत, बालसेकरा पंचायत, पंडरी पंचायत, सोंस पंचायत के कई गांव जाकर कमल फूल छाप में वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि मांडर कि जनता ने 2014 में पहली बार आशीर्वाद देकर मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस दौरान मांडर में चारों ओर विकास के कार्य हुए. इस ढाई साल की हेमंत सरकार में मांडर में विकास के कार्य नहीं हुआ. मतदाताओं से कहा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएं. मांडर की दशा-दिशा सुधारना उनका मकसद है.
ढाई साल के सरकार में विकास के कार्य नहीं हुए
कांग्रेस और झामुमो पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी पैसे और परिवार के लिए राजनीति करती है. ऐसी पार्टियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देकर लोकतांत्रिक तरीके से चोट पहुंचाना है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद के नेतृत्व में चल रही सरकार में विकास के कार्य नहीं हुए. यह लोग खुद कमाने में लगे हुए हैं.

Recent Comments