पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के जपला चौबे में करोड़ों रुपये की राशि से बना विवाह मण्डप गोबर और गोइठा रखने का काम आ रहा हैं. यही हाल नगर पंचायत में करोड़ों रुपये खर्च कर बने आलीशान भवन की। वहीं कई मशीन खरीदी जाती हैं. लेकिन उसके रख-रखाव का किसी को खयाल नहीं आता है.

ये भी पढ़ें:

नेशनल हेराल्ड मामले में आज चौथी बार राहुल गांधी ED के सामने हुए पेश, विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

शहरी क्षेत्र में कई मॉडल बिल्डिंग हाल ही में नगर पंचायत ने बनाई हैं. लेकिन नगर प्रबंधक और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अनेदेखी की शिकार हैं। दूसरी ओर जनता की भी लापरवाही है कि मॉडल बिल्डिंग को गौशाला से भी बदतर बना कर रख दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:

RANCHI: जगरनाथपुर मेला पर प्रतिबंध मामला पहुंचा हाईकोर्ट, रोक हटाने की उठी मांग

नगर पंचायत हुसैनाबाद में अलग-अलग डिपार्टमेंट के कार्य को देखने के लिए कई नगर प्रबंधक हैं, लेकिन नगर में क्या हो रहा है उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं है. ग्रामीणों ने पूछे जाने पर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों पर कई आरोप लगाए है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड पार्षद सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने पर लभुकों से पैसे की उगाही करने आते है. जनता किस हाल में है उससे किसी भी जनप्रतिनिधि को कोई लेना देना नहीं है.    

रिपोर्ट: जफ़र हुसैन ,पलामू