रांची(RANCHI): अग्निपथ योजना जब से आई है. तभी से देश के विभिन्न इलाकों में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र हो चुका है. बिहार में कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. इस बीच लगातार सरकार और सेना को ओर से बयान जारी कर.अग्निवीर के फायदे बता रहे है. रांची आर्मी कार्यालय में रिटायर कर्नल और ब्रिगेडियर ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर  अग्निपथ योजना की विस्तृत जानकारी दी.

प्रेस वार्ता में रिटायर ब्रिगेडियर बिजी पाठक ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत देश की सेना मजबूती के साथ बेरोजगारी मिटाएगी. अग्निवीर योजना का लाभ लेने वाले युवा अपने समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. उन्होंने कहा कि शुरू में 46 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलेगा. देश की सबसे बड़ी फोर्स अब अग्निवीर के तहत तैयार होगी.

रिटायर कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर योजना से रिटायर होने के बाद युवाओं को जिला पुलिस और राज्य पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो चार साल के बाद भी पूरी तरह फिट रहेंगे. उन्हे सेना में परमानेंट के लिए लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो लोग उपद्रव कर रहे है वैसे लोगों को थाना के माध्यम से चिन्हित कर उन्हे किसी भी सेना की वेकेनसी में शामिल नहीं होने दिया जाएगा