टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना (corona) महामारी के कारण साल 2020 और 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day)सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था. लेकिन इस साल देश में लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस समेत मंत्री, विधायक, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक संगठनों, स्कूल-कॉलेज और आम लोगों ने भी योग में हिस्सा लिया. योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. तो चलिए बताते हैं झारखंड के कुछ हाईलाईटस (highlights).
पहले जान लें योग के महत्व
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. देश-विदेश के लोग खासतौर पर योग से ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं. छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुर्जुग, नेता हो या अभिनेता सभी इस दिन को सेलिब्रेट (celebrate) करते हैं. योग का प्रचलन हाल-फिलहाल नहीं ब्लकि हमारे पुवर्जों और उनके भी पहले ऋषि-मुनियों के दौर से चला आ रहा है. भारतीय (india) संस्कृति से योग का प्रचीन जुड़ाव है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है. योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है. योग शरीर को रोगों से मुक्त रखने और मन को शांति प्रदान करने में मददगार है. कहते है “योगा से होगा”, इसका मतलब है कि योगा करने से हमें केवल एक नहीं ब्लकि अनेक फायदें मिलते हैं. फिर चाहे वो शरीर, दिमाग, मन या सेहत हो, योग इन सभी को स्वस्थ रखने में लाभकारी होता हैं.
जानिए थीम बार क्या
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक नए थीम के साथ मनाया जाता है, उद्देश्य होता है नयापन और उत्साह वर्धन का. इस साल 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी' (Yoga For Humanity) को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम चुना गया है. बता दें कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. इसे लोग ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं. भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है. माना जाता है कि सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए फायदेमंद है. इसी को देखते हुए योगा दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें:
JAC 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट आज होंगें जारी, ऐसे करें चेक
राज्यपाल ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई
राजधानी रांची में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज भवन में पतंजलि योगपीठ, रांची के सहयोग से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी. कहा कि पूरे विश्व ने हमारे योग पद्धति को अपनाया है. हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में प्रस्ताव रखा तो 150 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया. राज भवन में आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी सहित राज भवन के पदाधिकारीगण/कर्मीगण औरस्कूली बच्चे मौजूद रहे. वहीं योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योगपीठ, रामची के अमित कुमार मौजूद रहे.

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह
राज भवन के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट (आईएचएम) रांची के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री द्वारा "योग दिवस" पर मैसूर के दशहरा मैदान से आयोजित कार्यक्रम को "लाइव" दिखाया गया. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षेक्तर, कर्मचारियों और छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सुबह 6:30 बजे प्राचार्य ने योग दिवस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी योग कॉमन प्रोटोकॉल आसनों को उपस्थित जन-समूह ने तन्मयता और शान्ति के साथ सहजतापूर्वक किया. इसमें तडासन, व्रकासन, पद्मासन, उष्ट्रासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम - विलोम, अधोमुख, वृक्षासन, कुभासन, अष्टांगसन, भुजंगासन, मकरासन इतियादी शामिल थे. संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने उपस्थितगण को योग दिवस बधाई देते हुए बताया की योग’ शब्द ‘युज’ धातु से बना है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे. रघुवर दास के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने इस योग शिविर में भाग लिया. सभी ने योग कर अपने जीवन को निरोग बनाने का प्रयास करते नजर आए. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योग करके ही सभी निरोग रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में ही योग आदि काल से चला आ रहा है. पूर्व से ही लोग योग करके अपने जीवन को निरोग बनाते आ रहे हैं अगर सभी लोग समय से योग करें तो उनका भी जीवन सुख मय हो जाएगा.

अग्निवीरों ने मनाया योग दिवस
वहीं सिमडेगा के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ‘मुझे कुछ करना है’ टीम के नेतृत्व में सेना बहाली की तैयारियों में जुटे युवाओं ने आज सामुदायिक रूप से योग किया. केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे अग्निवीर युवाओं ने पीएम के योग करने के आह्वान पर आज सभी आंदोलन को दरकिनार कर योग किया. ‘मुझे कुछ करना है’ टीम के प्रशिक्षक रवि शंकर साहनी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में योगाभ्यास किया. कई तरह के आसन किए. प्रशिक्षण रवि शंकर साहनी ने इन युवाओं को योग करें लाभ बताते हुए योग कराया. आंदोलन को दरकिनार कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग अपना कर युवाओं ने साबित कर दिया कि आंदोलन से बडी स्वास्थ्य है.

लोगों से नियमित रूप से योग करने की अपील
लोहरदगा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह लोगों के बीच देखा गया. इस मौके पर सिविल कोर्ट परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिला डीसी और सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र बहादुर पाल के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण और सिविल कोर्ट कर्मियों ने योग किया. योग शिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने सिविल कोर्ट परिसर में योग के फायदे बताने के साथ-साथ लोगों को योग करने में मदद की. मौके पर जिला डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोगों को योग करने के फारदें बताते हुए लोगों से नियमित रूप से योग करने की अपील भी की.

Recent Comments