रांची (RANCHI):  गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की वाइस चांसलर रहीं डॉ. अंजिला गुप्ता को झारखंड की प्रथम महिला विश्वविद्वालय की पहली कुलपति होने का गौरव हासिल हुआ है. उन्हें जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (JWU) का वाइस चांसलर (VC) बनाया गया है.  डॉण. अंजिला गुप्ता बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से सीनियर रिसर्च फेलो होने के साथ नेट क्वालिफाइड और गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वो इंदिरा गाँधी ओपेन यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.

 

चार यूनिवर्सिटी को मिले नए वाईस चांसलर 

झारखंड के राज्यपाल कुलाधिपति रमेश बैस ने राज्य के चार विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी है. 2 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की भी नियुक्ति की गई है. बता दें कि 1 दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के साथ विमर्श भी किया था. इस विमर्श के बाद राज्यपाल ने नियुक्ति की है. सभी वाइस चांसलर की नियुक्ति 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई है. रांची यूनिवर्सिटी के नए वॉइस चांसलर अजीत कुमार सिन्हा नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि अजीत कुमार सिन्हा विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में प्रति कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. धनबाद बीबीएमकेयू में नई दिल्ली स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सुखदेव भाई नए कुलपति बनाए गए हैं. पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रिंसिपल तपन कुमार शांडिल्य को रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का चांसलर बनाया गया है.तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में वर्तमान में अध्यापक पद पर कार्यरत पवन कुमार को बीबीएमकेयू धनबाद तथा पटना केएन कॉलेज के प्राध्यापक विमल प्रसाद सिंह को दुमका सिद्धू कानू विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति के पद पर नियुक्त किया गया है. यह अधिसूचना राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार की देर शाम को नियुक्ति संबंधित जारी की है इसमें कहा गया है कि कुलपतियों का पदस्थापन निगरानी और विभाग के क्लीयरेंस के बाद होगा.

89.26 करोड़ रुपए के लागत  से बना है यह विश्वविद्यालय 

तीन वर्षों के बाद  जमशेदपुर महिला विश्वविधालय को पहला वाइस चांसलर को मिला है. बता दे की जमशेदपुर के सिद्धगोरा में 22 एकड़ जमीन में जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी का बड़ा कैंपस  बनकर तैयार है. इस कैंपस का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी से किया था. 3 साल के अंदर इस भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के प्रस्ताव 27 दिसंबर 2018 को झारखंड विधानसभा में पारित किया गया था. उसके बाद राज्य की तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम  2018 को अनुमोदित कर दिया था. उसके बाद से ही यहां कुलपति की खोज शुरू हो चुकी थी इसी कड़ी में जुलाई 2021 को कुलपति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था.

89 करोड़ रूपए किय गए थे स्वीकृत 

जमशेदपुर  महिला विश्वविद्यालय के लिए बजट 89 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे इसमें रूसा(राष्ट्रिय उच्त्तर शिक्षा अभियान ) के कंपोनेंट वन के तहत  विमेंस 55 करोड़ रूपए कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने के लिए स्वीकृत किया गया था. रूसा के प्रावधानों के तहत ₹33 करोड़  का अंशदान केंद्र सरकार तथा ₹22 करोड़ रूपए  का अंशदान राज्य सरकार द्वारा किया गया था. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से 500 बेड के छात्रावास के निर्माण के लिए ₹34करोड़ रूपए  अलग से दिए गए थे.