रांची (RANCHI): मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की गंगोत्री कुजूर  रिकार्ड मतों से जीतेंगी , जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी. ये दावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और नए-नवेले राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू का है.  मीडिया से उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ मतदान करने का मन बना लिया है. 14 दिन के चुनाव प्रचार में एनडीए ने पूरी ताकत से जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रघुवर दास,  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने गाँव-गाँव जाकर लोगों से बात की है. 

ढाई वर्षों से नहीं हुआ विकास का काम 

आदित्य साहू  ने कहा कि ढाई वर्षो में मांडर ढाई कदम भी विकास कार्य नहीं हुआ.कांग्रेस झामुमो और राजद राज्य की संपत्ति लूट कर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है.आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े जाने और सदस्यता चले जाने के बाद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. कांग्रेस झामुमो और राजद जनता से आंख नहीं मिला पा रहे हैं. स्वयं मुख्यमंत्री भी एक दिन हेलीकाप्टर से प्रचार करने गए किन्तु सरकार की वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार पर बोलने की हिम्मत नही हुई. भाजपा सरकार में मांडर का खूब विकास हुआ था.  गांव गरीब किसान के विकास कार्यक्रमो के साथ मांडर में चौड़ी सड़कें भी बनाई गई जिसका लाभ जनता को मिल रहा.  

भाजपा सरकार के विकास की चर्चा

तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ भी आम जनता में आक्रोश है, जिसका परिणाम इस चुनाव में राज्य के सत्ताधारियों को भुगतना पड़ेगा. भाजपा की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को उपचुनाव में आदिवासी ,मूलवासी और सभी राष्ट्रवादी सोच वाले मतदाताओं का समर्थन मिलेगा. पूरे क्षेत्र में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास, लोककल्याणकारी कार्यक्रमो की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान, मजदूर शोषित दलित, पीड़ित को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. जबकि हेमंत सरकार पैसे और परिवार के लिए राजनीति करती है. गंगोत्री कुजूर रिकॉर्ड वोट से यह उपचुनाव जीतकर विधानसभा में मांडर क्षेत्र की जनता की आवाज बुलंद करेगी. कांग्रेस का जमानत जब्त होगा. मांडर में इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा.