सरायकेला (SARAIKELA ): शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान उड़िया मध्य विद्यालय के समीप संचालित अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया. वहीं आधा दर्जन शराबियों को हिरासत में ले लिया गया है. भारी मात्रा में महुआ शराब भी जप्त की गई है. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही भट्ठी संचालिका मौके से भागने में सफल रही. 

महिला कर रही थी भट्ठी का संचालन 

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि भट्टी का संचालन एक महिला कर रही थी, जो छापेमारी से पहले भागने में सफल रही, उसके खिलाफ कार्यवाई की जा रही है. क्षेत्र में नशा का कारोबार किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. स्कूल के समीप शराब भट्टी संचालित होने पर हैरानी भी जताई और कहा इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.  क्षेत्र के लोगों से भयमुक्त होकर रहने की अपील की. साथ ही शराब, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की सूचना पुलिस को देने की अपील की. बता दें कि थाना प्रभारी की कमान मिलने के बाद से लगातार राजन कुमार ब्राउन शुगर, गांजा और शराब के अड्डों पर छापेमारी करते देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों, गलियों- मोहल्लों चौक- चौराहों में भी उनका अभियान जारी है. 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा (जमशेदपुर )