पाकुड़ (PAKUR): झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी किया. जिसमें राजकीयकृत उच्च विद्यालय पाकुड़िया की छात्रा तनुश्री कुमारी ने जिले भर में टाप किया है. इन्होंने प्रथम रैंक लाकर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने स्कूल का सर भी गर्व से ऊँचा कर दिया है.  0012 रोल नम्बर वाली छात्रा तनुश्री ने 480 नंबर लाकर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

टॉपर तनुश्री शिक्षक बनने का रखती हैं चाह 

तनुश्री अपनी सफलता का श्रेय पिता हीरालाल साह, माता कृष्णा देवी और  दीदी वर्षा कुमारी के साथ शिक्षक सुनीत कुमार, अभिजीत साह,मृणाल कांति साव और सुब्रत दफादार को दे रही हैं. तनुश्री ने प्राथमिक शिक्षा उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया से प्राप्त की है.  वह आगे चलकर शिक्षक बनकर समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना चाहती हैं .पिता हीरालाल साह पाकुड़िया में एक किराना दुकानदार हैं और माता गृहणी है.