गुमला(GUMLA)-झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जिला के दौरा पर है. जहां स्थानीय परिषदन में पहुंच उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात-चीत की. डॉ रामेश्वर उरांव ने जहां सूबे में विकास की गति को लेकर कहा कि कोरोना के कारण विकास की गति धीमी रही. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से भी सही रूप से सहयोग नहीं मिलने से विकास नहीं हुआ, लेकिन उनका प्रयास है कि विकास की गति को तेज किया जाएगा. ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.
एकमात्र सम्मान
वहीं दूसरी ओर उनसे जब संगठन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी सलाह है कि किसी भी संगठन में गुटबाजी नहीं होना चाहिए. साथ ही अंतिम कार्यकर्ता को सम्मान मिलना चाहिए, तभी जाकर कोई भी संगठन मजबूत होता है. वहीं उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ काम करने का परिणाम है कि उनके कार्यकाल में सूबे में अधिक विधायक जीत कर आये. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने बेबाकी से स्वीकार किया कि राज्य में कई विभागों में भ्रष्टाचार है. जिसके समाधान को लेकर करवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों को भी जागरुक रहना होगा.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments