टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर गैंगरेप और हत्या की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद निवासी जावेद नामक व्यक्ति ने स्पीड पोस्ट के जरिए नवनीत राणा के अमरावती स्थित कार्यालय में धमकी भरा पत्र भेजा है. पत्र में अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

इस प्रकरण की शिकायत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने राजापेठ थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है. दीवाली के बाद इस धमकी प्रकरण से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. महिला नेताओं को मिल रही लगातार धमकियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. राजापेठ पुलिस मामले की आगे की छानबीन कर रही है.