पलामू (PALAMU): मिल्ली फोरम हुसैनाबाद की ओर से हैदरनगर स्थित निकाह भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मन्नान खान ने की और संचालन जुबैर अहमद ने किया. बैठक में मुख्य रूप से यह प्रस्ताव रखा गया कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, जो 11 नवंबर को होती है, को शिक्षा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा.

मसरूर अहमद ने बैठक में सुझाव दिया कि हुसैनाबाद में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि मौलाना आजाद के योगदान और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. प्रस्ताव का सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया.

निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम हुसैनाबाद के रुद्रा होटल परिसर में 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में सभी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि दी जाएगी और वक्ता उनके जीवन, विचारों और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे.

बैठक में नगर पंचायत हुसैनाबाद के पूर्व उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी के अलावा मसरूर अहमद, अफरोज अहमद सिद्दीकी, हाफिज सलाहुद्दीन, मौलाना मोहम्मद सलाम, मौलाना मोहम्मद मश्कूर, नूर सईद, जियाउद्दीन खान, अशरफ हसन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.