दुमका(DUMKA): जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के बोदवा टोला से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को कलयुगी बेटे जीतन हांसदा ने शराब के नशे में अपने पिता तुतीराम हांसदा की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है.
आरोपी पुत्र ने शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक शराब के नशे में घर आया. किसी बात को लेकर बाप बेटे में झड़प होने लगी. इसी दौरान पुत्र ने घर के सभी सदस्यो मां, बहन एवं छोटे भाई को घर से बाहर निकाल दिया और पिता को घर के आंगन में कुल्हाड़ी से बेहरमी मारकर निर्मम हत्या कर दिया.
घटना को अंजाम देकर कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा आरोपी
घटना के बाद हत्यारोपी पुत्र बाहर से घर का दरवाजा बंद कर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घूमने लगा. वह गांव वालों को धमकी देने लगा कि जो कोई उसके रस्ते में आएगा उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर देगा. डर से सभी ग्रामीण भाग निकले.
सूचना पर पहुंची सरैयाहाट थाना की पुलिस
कुछ देर बाद इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसमें थाना प्रभारी सहित अन्य सहयोगी एवं पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन आरोपी शराब के नशे में रहने के कारण कुछ नहीं बता पा रहा है.
क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस बाबत थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बोदवा टोला में एक युवक द्वारा पिता की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिवार वाले अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Recent Comments