TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज रोसड़ा स्थित कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में आयोजित एक विशाल जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,
“14 नवंबर को महागठबंधन का सुपर साफ हो जाएगा। बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।”
उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार “पांच पांडवों की तरह एकजुट होकर” चुनाव मैदान में उतरा है —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व, चिराग पासवान का युवा जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव — यही एनडीए की ताकत है।”
अमित शाह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि लंबे समय तक “लाल एंड कंपनी” यानी राजद-कांग्रेस गठबंधन ने कर्पूरी ठाकुर को इस सम्मान से वंचित रखा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में उन्हें भारत रत्न देकर उनका और बिहार का गौरव बढ़ाया.
उन्होंने लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा- “अब तो जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर भी राजनीति की जा रही है. लेकिन जब तक एनडीए है, तब तक कोई भी कर्पूरी ठाकुर की जननायक की पहचान नहीं छीन सकता.”
गृह मंत्री शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही समस्तीपुर में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसकी घोषणा एनडीए के घोषणा पत्र में की जाएगी.
सभा में मौजूद हजारों की भीड़ से उन्होंने अपील की कि बिहार में विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
सभा के अंत में शाह ने कहा —“वर्ष 2025 के चुनाव में एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, और 14 नवंबर को यह साफ हो जाएगा.”

Recent Comments