TNP DESK-: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हाजीपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में जनता के बीच पहुंचे बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और उन पर विकास कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज़ ग्रामीणों ने विधायक से कहा,

“विधायक जी, झूठ मत बोलिए, आप दस साल में पहली बार हमारे बीच आए हैं.”

स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक अवधेश सिंह पिछले दस वर्षों में क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर कोई ठोस काम नहीं कर पाए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बिना सड़क बनाए ही उसका उद्घाटन कर दिया. कई लोगों ने यह भी कहा कि पिछले 30 वर्षों में इलाके में एक भी नई सड़क का निर्माण नहीं हुआ.

कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वे पहले विधायक से मिलने गए थे, तो बॉडीगार्ड ने उन्हें भगा दिया था. लोगों ने सवाल उठाया —

“जिस विधायक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वह जनता का प्रतिनिधि कैसे हुआ?”

विवाद बढ़ने पर विधायक अवधेश सिंह ने सरकार के सिस्टम का हवाला देते हुए जनता को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब भीड़ और ज्यादा आक्रोशित हुई, तो उनके समर्थक और कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए वहां से चले गए.

इस घटना ने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ती नाराजगी और स्थानीय विकास कार्यों की स्थिति को उजागर कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है, जबकि योजनाओं के नाम पर कागज़ों में धन स्वीकृत किया जाता रहा है.