TNP DESK: मुजफ्फरपुर जिले में कल यानी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी. यह जनसभा मोतीपुर में होने जा रही है, जहां प्रधानमंत्री जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट पर हैं. मंच और सभा स्थल पर तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं. जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी तरह की असुविधा न हो.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विपक्षी दलों पर तेज प्रहार करने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों का भी ज़िक्र करेंगे. एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
मोतीपुर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुँचने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं.

Recent Comments