टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ब्यूटी स्पा चलाने के नाम पर जिस्मफरोशी की खेल उजागर हुआ है. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब स्पा सेंटर के व्हाट्सएप नंबर से लड़कियों की बुकिंग की चैट वायरल हो रही है, जिससे वहां सेक्स रैकेट चलने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस स्पा में ग्राहकों को स्पेशल सर्विस  के नाम पर लड़कियों की बुकिंग कराई जाती थी. चैट में लड़कियों के फोटो और रेट कार्ड भी साझा किए गए हैं. कथित तौर पर कहा जा रहा कि इस धंधे में लड़कियों को जबरन शामिल किया गया था.

जानिए क्या है पूरा मामला

26 अक्टूबर की रात 8 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित कल्चर वेलनेस स्पा सेंटर में 15-20 अज्ञात बदमाश घुस आए और विवाद के बाद स्पा सेंटर में लूटपाट शुरू कर दी. आरोपियों ने स्पा सेंटर संचालक का एटीएम और ₹1.20 लाख की नकदी चुरा ली. थाने में शिकायत पहुंची, लेकिन जब मामले की जांच शुरू हुई तो स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई है. स्पा सेंटर के व्हाट्सएप नंबर से लड़कियों की बुकिंग की चैट अब वायरल हो रही है, जिससे वहाँ सेक्स रैकेट चलने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पहलुओं से मामले की जाँच शुरू कर दी है.

स्पा संचालक से प्रोटेक्शन मनी की मांग

बताया जा रहा है कि बदमाश कल्चर वेलनेस स्पा सेंटर पहुँचे, खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताया और स्पा संचालक से प्रोटेक्शन मनी की मांग की. जब स्पा संचालक ने मना कर दिया, तो उनमें से एक बदमाश ने दराज खोलकर ₹20,000 निकाल लिए. इसके बाद, कुछ बदमाशों ने स्पा संचालक को अपनी कार में बिठाया और शैलेंद्र नगर स्थित एक एटीएम में ले जाकर 50,000 रुपये निकाले. इसके बाद कचना स्थित एक पेट्रोल पंप से भी 50,000 रुपये निकाल लिए.

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने का दावा

लूट के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर राजेंद्र नगर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल लुटेरों की पहचान और उनके मूल स्थान की जांच कर रही है. मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. स्पा सेंटर के व्हाट्सएप नंबर से लड़कियों की बुकिंग की चैट वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों पहलुओं से मामले की जाँच शुरू कर दी है.