गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी मां, बहन और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार छोटा खपिया निवासी 20 वर्षीय रामवीर उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घायलों में उसकी 45 वर्षीय मां मुनी देवी, बहन 14 वर्षीय करिश्मा कुमारी और बेटी 3 वर्षीय आरोही कुमारी शामिल हैं.
घायल करिश्मा कुमारी ने बताया कि वे सभी गम्हरिया बाजार गए थे और वहां से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान नवडीहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद तीनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घाघरा पुलिस मृतक रामवीर के शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है.
रिपोर्ट-सुशील सिंह
Recent Comments