सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित रामबढ़िया बस्ती के पास खरकई नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रामबढ़िया बस्ती निवासी 19 वर्षीय संजय महाली के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात संजय महाली रेलवे ब्रिज के पास खरकई नदी में नहाने के लिए घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हातिल फर्नीचर के पास नदी के बहाव में एक शव देखा, जिसकी पहचान संजय महाली के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है और इससे पूरे वार्ड में शोक का माहौल है. उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है.

रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल