रांची(RANCHI): रामनवमी को लेकर हजारीबाग और गिरीडीह में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दोनों जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो सके. ऐसे में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 25 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का पदस्थापन रामनवमी के दौरान हजारीबाग और गिरीडीह में विधि व्यवस्था संभालने के लिए किया गया है.
आपको बता दें कि, झारखंड पुलिस के 20 डीएसपी हजारीबाग तो वहीं 5 डीएसपी गिरीडीह में रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नामों की सूची भी जारी कर दी है. दोनों जिलों में झारखंड पुलिस के विभिन्न वाहनियों से 25 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं, पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए यह भी बताया है कि 3 अप्रैल तक सभी प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी हजारीबाग और गिरिडीह में अपना योगदान दे देंगे. इसके बाद 8 अप्रैल के बाद से वे अपने-अपने वाहिनी और जिले में योगदान दे सकते हैं.
Recent Comments