रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. अब ईडी ने कोलकात्ता कारोबारी अमित अग्रवाल को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए बुलाया है.
क्या है पूरा मामला
झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकात्ता पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आया था कि पीआईएल मैनेज करने के लिए अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल से एक करोड़ में डील हुई थी. उस डील की पहली किस्त का पैसा लेने राजीब कोलकात्ता गए थे. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें एक मॉल से पैसे के साथ गिरफ्तार किया था.

Recent Comments