टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बाद अब वृद्ध, विधवा और विगलांग्ता पेंशन की बढ़ोतरी की जाने वाली है. सरकार अब मंईयां योजना के तर्ज पर बुजुर्गों को भी एक हजार के बजाए 2500 रुपये देने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां योजना के बाद लोगों में असमानता के भाव उठ रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द ही यह असमानता खत्म कर दी जाएगी. इसके लिए सरकार संसाधन का जुगाड़ कर रही है, जल्द ही इस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री से साफ तौर पर कहा कि हम तैयारी कर रहें हैं, जल्द ही बूढ़ें-बुजुर्गों के खाते में एक हजार के जगह 2500 रुपये भेजेंगे. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. अबतक वृद्ध, विधवा और विगलांग्ता पेंशन की एक हजार राशि उनके खाते में पहुंचते हैं लेकिन इस महंगाई के जमाने में काफी कम है.
बताते चलें कि पेंशन बढ़ाने का मुद्दा झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भी उठा था. विपक्ष ने कहा था कि जब राज्य में 18 से 50 साल तक की महिलाओं को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है, तो पेंशन की राशि मात्र एक हजार क्यों दी जाती है. यहां तक की दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजुर्ग महिलाओं को भी 2500 रुपये के प्रोत्साहन भत्ते से दूर रखा जाता है. जबकि इनको गुजारा के लिए राशि की ज्यादा जरूरत है.
Recent Comments