रांची(RANCHI): झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग हमेशा विवादों से घिरा रहता है.कोई भी परीक्षा एक बार में सम्पन्न नहीं हो पाती है.लंबे समय के बाद JSSC CGL  की परीक्षा ली गई.लेकिन यह परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोबाइल फोन पर पूरा सवाल घूमने लगा. इसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा पत्र पहले ही लीक हो चुका है.सोशल साइट पर परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी.जिसके बाद JSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया.तृतीय पाली में ली गई सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

दरअसल रविवार को ही झारखंड में JSSC CGL की परीक्षा ली गई है.परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए वयापक इंतजाम किए गए.लेकिन तमाम इंतजाम पर पानी फिर गया.हर बार की तरह इस बार भी छात्रों के भविष्य पर कदाचार करने वालों की तलवार लटक गई.परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर को लीक कर दिया गया.

जैसे ही यह ख़बर सांमने आई,छात्र सोच में पड़ गए.आखिर सालों साल परीक्षा देने के लिए तैयारी करते है.दिन रात एक कर अपने माँ बाप के सपनो को पूरा करने के लिए हर कुछ त्याग कर पढ़ाई करते है.लेकिन जब  परीक्षा होता है तो कुछ लोग पिछले दरवाजे से इसका पेपर लीक कर देते है.इस मामले में सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग छात्र कर रहे है.

अगर बात झारखंड सरकार की करें तो पिछले साल ही झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 लेकर आई थी.जिससे परीक्षा में चोरी ,पेपर लीक जैसे मामले को रोका जा सके.लेकिन सरकार की ओर किये तमाम इंतेजाम फेल साबित हो रहे है.