धनबाद (DHANBAD) : धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) केंद्र में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वजह है कुत्तों का काटना. वहीं, दूसरी ओर धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में अब एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. जिससे जानवरों के काटने के बाद इलाज के लिए आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल से मरीजों को बिना इंजेक्शन लगवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है, हालांकि उन्हें सदर अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां फिलहाल एंटी रेबीज की वैक्सीन उपलब्ध है.
इन दिनों धनबाद में कुत्ते के हमले काफी बढ़ गए हैं. आंकड़ो पर गौर करें तो यह काफी चौकाने वाली है. दरअसल, लोगों को खतरा सड़कों पर घूमने वाले आवर कुत्तों से कहीं ज्यादा अब पालतू कुत्तों से बढ़ गई है. अक्टूबर माह के आंकड़ो पर यदि नजर डालें तो पूरे माह में कुल 2 हजार 8 सौ 78 लोग कुत्ते का शिकार बन एंटी रैबीज का वैक्सीन लेने एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. जिसमें 1 हजार 6 सौ 28 मरीज खुद अपने पालतू कुत्ते का शिकार बने थे. जबकि 1 हजार 2 सौ 50 लोगों को आवर कुत्तों ने काटा था. ऐसे में एसएनएमएमसीएच में एआरवी का स्टॉक समाप्त होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है.
वहीं, अस्पताल के एआरवी केंद्र के इंचार्ज रवि राज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार 6 नवंबर को वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जो थोड़ी बहुत वैक्सीन बची थी वह कुछ मरीजों को ही दी जा सकी. बाकी बचे मरीजों को जिनमें वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं, उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
रवि राज ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 50 मरीज एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए आते हैं, लेकिन आज मरीजों की संख्या कुछ कम है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधीक्षक ने वैक्सीन की जल्द उपलब्धता के लिए परमिशन दे दी है और उम्मीद है कि स्टॉक जल्द ही आ जाएगा.
वैक्सीन लगवाने आए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की. एक मरीज ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एंटी रेबीज वैक्सीन का दूसरा डोज दिलाने के लिए आए थे, लेकिन यहां पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गया है. यहां से सदर अस्पताल जाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा पहले से ही कुत्ते के काटने से परेशान हैं और अब बेवजह धक्के खाने पड़ रहे हैं.
फिलहाल एसएनएमएमसीएच से रेफर किए गए मरीजों के लिए धनबाद के सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. जिस कारण मरीजों को सलाह दी गई है कि वे बिना समय गंवाए सदर अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं. क्योंकि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है और जानवर के काटने के बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन समय पर लेना अत्यंत आवश्यक होता है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments