रांची (RANCHI): भाजपा के 18 विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड करने के बाद अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में तमाम विधायक सदन के बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या दिनदहाड़े अध्यक्ष ने की है. राज्य सरकार के इशारे पर बिना किसी दोष के स्पीकर ने विधायकों को निलंबित कर दिया है.

अमर कुमार बावरी ने झामुमो पर साधा निशाना

अमर कुमार बाउरी ने कहां के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक के इशारे पर सभी को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन से पूरे विपक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि 5 लाख बेरोजगारी पर सवाल पूछना झारखंड में गुनाह हो गया है. संविदा कर्मियों के सवाल पूछने पर सदन से संस्पेंड किया गया है. जब युवा सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है. तो उन्हें गोली और लाठी से दबाने का काम कर कर रहे है. झारखंड में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है. एक मुख्यमंत्री को गोपी नाथपुर जाने से रोक दिया गया. अब पाकुड़ का इलाका देश के बाहर का हिस्सा हो गया है. सदन में पत्रकारों को जाने से रोक दिया गया. विधायको को सवाल पूछने पर संस्पेंड किया जा रहा है.

इन विधायकों को किया गया सस्पेंड

  • पुष्पा देवी नीरा
  • यादव अपर्णा सेनगुप्ता
  • सी पी सिंह
  • भानु प्रताप शाही
  • रणधीर सिंह
  • आलोक चौरसिया
  • किशुन दास कुशवाहा
  • शशिभूषण मेहता
  • समरी लाल
  • अनंत ओझा
  • राज सिन्हा
  • नारायण दास
  • केदार हाजरा
  • कोचे मुंडा
  • अमित मंडल
  • बिरंची नारायण

रिपोर्ट. समीर हुसैन