रांची(RANCHI): राजधानी रांची के हरमू स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह पार्क में वीर कुँवर सिंह विचार मंच ने फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया. कैम्प में आई स्पेसलिस्ट चिकित्सक ने लोगों की आँख की जांच की. साथ ही फ्री दवा और चश्मा मुहैया कराया है. कैम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने आँख की जांच कर डॉक्टर से परामर्श लिया. साथ ही जिन्हे ऑपरेशन की जरूरत है वैसे मरीजों के लिए आगे भी फ्री में पूरा ईलाज करने की बात कही है. शहर में बड़े अस्पताल में सभी का ऑपरेशन किया जाएगा. कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस दौरान बाबू वीर कुँवर सिंह विचार मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह सिंह ने कहा कि वीर कुँवर सिंह विचार मंच लगातार लोगों के बीच उनकी समस्या को हल करता है. समाज में एक कदम आगे बढ़ कर सामाजिक कार्य करते है. संगठन के सभी लोग इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने के लिए कई दिनों से काम कर रहे थे. इस कैम्प में शहर के जाने माने चिकित्सक अभिषेक कुमार लोगों को सेवा दे रहे है. रांची के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी मंच पहुंच कर कैम्प लगाएगा. सेवा भाव से निरंतर सामाजिक कार्य में हमेशा मंच आगे रहता है.
डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि वह जब अस्पताल में सेवा देते है तो वहां हर व्यक्ति को देखने के लिए 1200 रुपये चार्ज मिलते है. लेकिन विनय कुमार सिंह से जब बात हुई उसके बाद उन्होंने भी सोचा की मंच के साथ मिल कुछ काम समाज के लिए करना जरूरी है. जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे है. वैसे लोगों के बीच हम खुद पहुंच कर उनकी सेवा करेंगे.और इसी का नतीजा है कि सैकड़ों मरीज का ईलाज किया जा रहा है. सभी को मुफ़्त दवा और जांच कर चश्मा भी दिया गया है. समाज की सेवा कर मन को एक अलग स सुकून मिलता है. जो शायद और कहीं घूमने पर भी नहीं मिलेगा. अब अलग अलग लोकेशन पर बीच बीच में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि आज के समय में 100 में 80 लोग आँख की समस्या से परेशान है. हर कोई अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता है. अच्छे अस्पताल में जाने में पैसे की जरूरत होती है. इसे देखते हुए मंच ने निर्णय लिया की क्यों ना समाज के बीच ही एक कैम्प लगाया जाए. जिससे सभी को ईलाज मिल सके. क्षत्रिय महासभा हमेशा सामाजिक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. अब कैम्प और अन्य इलाकों में लगाए जाएंगे.
कार्यक्रम में पूर्व डीआईजी राजीव रंजन भी शामिल हुए. उन्होंने मंच के इस काम की सराहना की. और कहा कि देश में हर कोई खुद के लिए जी रहा है. लेकिन कुछ ऐसे संगठन है जो समाज के लिए समय दे रहे है. कैम्प के आयोजन से कई लोगों का ईलाज हुआ है. अब समय है कि खुद के लिए ना जी कर समाज के लिए कुछ करना चाहिए. हर किसी को आगे आकर अपने अपने स्तर से मदद करने की जरुरत है.
इस कार्यक्रम में बाबू वीर कुँवर सिंह मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह,सचिव ललन सिंह,आदर्श कुमार सिंह,लक्की,यश सिंह परमार के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनीषा सिंह,सुमन सिंह के साथ बड़ी संख्या में मंच के लोग मौजूद रहे.

Recent Comments