धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में चेन  छिनतई  करने वाले गैंग  फिलहाल शांत है.  तो सोना ठगने वाले बहुरूपिया सड़क पर बेधड़क सक्रिय हो गए है.  कभी किसी के जेवर उतरवा ले रहे हैं तो कभी एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी बन जा रहे है.  कभी पुलिसवाला बन जा रहे हैं, झरिया के व्यस्त लक्ष्मीनिया मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम फर्जी एक्साइज डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर अपराधियों ने लगभग पांच लाख  का सोना ठग लिए.  यह सोना बालाजी हॉलमार्क सेंटर के कर्मचारी से ठगा गया है.  इसकी शिकायत संचालक ने झरिया थाना में की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कर्मचारी आकाश कुमार दास हॉलमार्क सेंटर में काम करता है.  वह झरिया के सोना पट्टी के दुकानदारों गहने  लेकर प्रतिदिन बैंकमोड  आता था.  हॉल मार्क का टैग  लगाकर वापस सभी दुकानदारों को पहुंचा भी देता था.  

लगभग 80 ग्राम सोना ले भागे 

शुक्रवार को भी वह झरिया सोना पट्टी  की कई दुकानों से लगभग 70 से 80 ग्राम सोने का जेवरात लेकर ऑटो पकड़ने के लिए लक्ष्मीनिया मोड़  जा रहा था.  इसी बीच रास्ते में चार लोग खुद को एक्साइज डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर उसे रोका और पूछा कि बैग में क्या है, इसकी जांच होगी.  आकाश ने जांच करने के लिए दिया.  अधिकारियों ने उसे बातों में उलझा  दिया.  उसके बाद वापस थैले को लौटा दिया.  आकाश जब हॉलमार्क सेंटर पहुंचा तो सोना  गायब था.  हालांकि पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मान रही है.  फिलहाल कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है.  इसी तरह  रेलवे के एक रिटायर्ड बुजुर्ग से भी बदमाशों ने गहने ठग लिए है.  पुलिस बनकर रिटायर रेल कर्मी से सोने के जेवरात की ठगी कर ली.  बिनोद नगर निवासी मुरलीधर रजक ने इसकी शिकायत धनबाद पुलिस से की है. 

धनबाद शहर में भी हुई ठगी 

 पुलिस को बताया की शुक्रवार की दोपहर को लगभग एक बजे बिनोद नगर मोड के समीप खड़े होकर ऑटो  का इन्तजार कर रहे थे.  इसी दौरान बाइक सवार दो लोग पहुंचे और अपना आईडी कार्ड दिखाकर अपने को पुलिस अधिकारी बताया.  कहा कि  आज कल चोरी -छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है.  ऐसे मे आप सोने की चैन और अंगूठी पहनकर निकले है.  खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले एक थैला देकर उसमे चेन  और अंगूठी  रखने को कहा.  इस दौरान झांसा देकर थैला बदल लिया गया.  जेवरात वाला थैला लेकर वह सब चले गए.  संदेह होने पर थैला देखा तो उसमे जेवरात नही थे. कोयलांचल में किस रूप में कौन किसके सामने पहुंच जाएं और किसको झांसा में ले ले , यह  कहना बड़ा ही मुश्किल है.  कभी घर की महिलाओं को जेवर साफ करने के नाम पर ठगते है  तो कभी सड़क पर जा रही महिलाओं के गहने  यह कहते हुए उतरवा लेते हैं कि फिलहाल अपराध की घटनाएं बढ़ी हुई है और ऐसे में आप लोग गहने पहनकर  क्यों चलते है.  झरिया में तो हॉलमार्क सेंटर के कर्मचारी से ही सोने की ठगी की बात सामने आई है.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो