धनबाद(DHANBAD): वासेपुर को कौन नहीं जानता, यहां के अपराधी सूरमाओं की कहानी पर तो फिल्म तक बन चुकी है. इस बार इसी वासेपुर से एक ऐसा अपराधी सुरमा निकला है जो झांसे देने में एक्सपर्ट है. इतनी सफाई से लोगों को मूर्ख बनाता है कि आप उसे पकड़ ही नहीं पाएंगे. जी हाँ धनबाद के वासेपुर के अधेड़ फिरोज खुद को पुलिस अफसर बताकर नाबालिक से शादी कर रहा था, लेकिन पुलिस जब पहुंची तो वह भाग निकला.
खुद को डीएसपी बताने वाला फिरोज निकला कैदी, जानिए कैसे पहुंचा विवाह मंडप
जानकारी के अनुसार बोकारो के सेक्टर 9 की कुम्हार टोली में वरमाला हो गया था, अब फेरे लेने थे, इस दौरान एक टेंट कर्मी ने दूल्हे की पोल खोल दी. टेंट कर्मी ने वधू पक्ष को बताया कि दूल्हा का नाम संजय कसेरा नहीं बल्कि वासेपुर का रहने वाला फिरोज है. उसने बताया कि 2021 में वह एक मामले में जेल में बंद था. उसके साथ फिरोज भी था. इसके बाद तो शादी समारोह में हंगामा मच गया. दूल्हा की पिटाई करने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस पहुंचती उसके पहले वह भाग निकला. हालांकि इस मौके से उसकी एक कार पुलिस ने जब्त कर ली है.
कभी बैंक अधिकारी बनता तो कभी पुलिस, अब हिन्दू बनकर कर रहा था शादी
लड़की के परिजनों से पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि अपने को हिंदू बताने वाला पुलिस की वर्दी पहन कर घर आता था. वह खुद को लातेहार में डीएसपी होने की बात बताई थी. वह पुलिस की वर्दी पहन कर शहर में राउंड पर भी निकलता था. जानकारी के अनुसार कभी वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर तो कभी बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देता था. उसकी उम्र लगभग 50 साल के आसपास है. पुलिस उसे बेसब्री से खोज रही है. मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार धनबाद के बरवाड़ा थाना क्षेत्र में डीएसपी बन कर वाहनों से वसूली करते पकड़ा गया था. पुलिस ने भी उसे जेल भेजा था. धनबाद के भी कई लोगों को उसने झांसा देकर रुपए वसूले हैं. धनबाद के सिटी सेंटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया, वहां तक उसका मोबाइल ऑन था लेकिन सिटी सेंटर के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. पुलिस की टीम ने धनबाद के सिटी सेंटर में उसकी खोजबीन की लेकिन वह हाथ से निकल चुका था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments