पलामू (PALAMU) : पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में भीषण आग लग गई. जिसमें कई गाड़िया जलकर राख हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि थाना परिसर में स्थित हुनमान मंदिर के पास आग लगी है, हालांकि आग लगने का कराणों को अबतक पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि सिगरेट जलाकर फेंक दिया गया था, जिससे आग लग गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.