रांची - एटीएस यानी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने झारखंड के तीन जिलों में जबरदस्त तरीके से छापेमारी की है.यह छापेमारी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. छापेमारी के दौरान सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
विस्तार से जानिए इस महत्वपूर्ण छापेमारी के बारे में
एटीएस के सूत्रों के अनुसार लोहरदगा, रांची और हजारीबाग में 14 स्थान पर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े लोगों की धर पकड़ की जा रही. इन सबसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत कई स्थानों पर छापेमारी हुई है.
सूत्र बताते हैं कि एटीएस को इस संबंध में कुछ खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ ऐसे आतंकी तत्व अलग-अलग स्थान पर सक्रिय हैं जिनके बारे में कुछ गंभीर तरह के आरोप हैं. इसी खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई है.
सात लोगों के पकड़े जाने की सूचना
बताया जा रहा है कि अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट विदेशी फंडिंग के द्वारा संचालित आतंकी संगठन का हिस्सा है. इसका मकसद क्षेत्र में आतंकी घटना को अंजाम देना.युवाओं को सरिया कानून लागू कराने के लिए प्रेरित करना है.इस मामले में सात लोगों को पकड़ा गया है.लोहरदगा से हथियार भी मिलने की सूचना है.
Recent Comments