रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 14 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. आज के कैबिनेट की बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके तहत इंटर्नशिप करने वाले चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों और इससे संबद्ध और एसोसिएटेड कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.

इसके साथ ही आज के कैबिनेट की बैठक में जल संसाधन विभाग में क्षेत्रीय लिपिक नियुक्ति नियमावली में संशोधन शामिल है. विमान ईंधन पर वैट बढ़ेगा. विमान ईंधन पर 12% वैट लगेगा. अस्पताल प्रबंधन निर्देश को मंजूरी दी गई है. यह निर्देश राज्य कर्मचारियों की बीमा योजना से संबंधित है. दूरसंचार अधिकार अधिनियम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हाई स्पीड डीजल पर मूल्य वर्धित कर बढ़ाकर 15% किया गया है. माध्यमिक शिक्षकों के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री की स्वीडन, स्पेन यात्रा के खर्च को मंजूरी दी गई है.