रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 10 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के कैबिनेट की बैठक में झारखंड मैन पावर नियमावली के गठन को मंजूरी दी गई है, जिसमें अधिकतम पांच वर्षों के लिए मैन पावर की नियुक्ति की जा सकेगी. वहीं विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मासिक विज्ञान पत्रिका के मुद्रण को मंजूरी दी गई. आज के बैठक में गैर सरकारी सहायता प्राप्त संचालित विद्यालय में दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य की स्वीकृत मिली है. जल संसाधन आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है, जिसमें दो साल का कार्यकाल होगा और आयोग के अध्यक्ष विकास आयुक्त होंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग के दो कर्मियों की सेवा सचिवालय में ट्रांसफर की गई है.  आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नियमावली को मंजूरी दी गई है. राज्य वित लेखा प्रतिवेदन को भी मंजूरी मिली है. साथ ही एजी के रिपोर्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई है, जिसे आगामी सत्र में सदन में रिपोर्ट रखा जाएगा.