टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लातेहार जिले में स्थित आवासीय विद्यालय नेतरहाट पिछले कुछ वर्षों से यहां के शिक्षकों की आपसी रंजिश के कारण विवाद का केंद्र बना रहा है. जिसके कारण विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षा स्तर पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इन सभी को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कड़ा फैसला लेते हुए, अनुशासनहीनता एवं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए तीन शिक्षकों राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का, रवि प्रकाश को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.