मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में देर रात हुए दिल दहला देने वाले हादसे में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच (SKMCH) मुजफ्फरपुर भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला 

घटना ललन साह (पिता: गेना साह) के तीन मंजिला घर की है. बताया जा रहा है कि रात में जब सभी सदस्य सो रहे थे, उसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते पूरा परिवार लपटों में घिर गया.डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और पाँच मौत तथा कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की पुष्टि की है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग अचानक इतनी तेज भड़की कि लोग बचाव के लिए आवाज भी नहीं लगा सके.स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद कई जानें नहीं बच सकी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 

मृतकों की सूची (एक ही परिवार के पाँच लोग)

 1. ललन कुमार

 2. सुशीला देवी (माँ)

 3. पूजा कुमारी (पत्नी)

 4. श्रृष्टि कुमारी (बेटी)

 5. गोलू कुमारी (बेटी)

घायलों की सूची

 1. लालाबाबू प्रसाद

 2. माला देवी

 3. साक्षी कुमारी

 4. अर्जुन कुमार

 5. ऋषभ कुमार

 6. अमन कुमार

 7. लालबाबू प्रसाद की पत्नी

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि पूरा परिवार सोए हुए हाल में ही उसकी चपेट में आ गया.कई लोग बाहर निकल भी नहीं पाए और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों में कई रिश्तेदार और अन्य लोग शामिल है.

डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा

घटना बेहद दुखद है. पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सात लोग घायल है.प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.मामले की जांच जारी है.हादसे के बाद पूरा इलाका शोक में डूबा है.मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है और लोग परिवार की इस दर्दनाक त्रासदी से स्तब्ध है.प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है.