रांची (RANCHI): अगर आप पुलिस या सरकारी गाड़ियों को खरीदने का शौक रखते हैं, तो झारखंड जगुआर आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. राज्य पुलिस का यह विशेष विंग, जो नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाता है, अपनी कई पुरानी गाड़ियों की नीलामी करने जा रहा है. ये वाहन कई सालों तक ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए हैं और मजबूती व भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.

नीलामी में शामिल गाड़ियों की लिस्ट भी काफी आकर्षक है. इनमें महिंद्रा थार, महिंद्रा कमांडर, हिंदुस्तान एम्बेसडर, टाटा इंडिगो, टाटा सूमो गोल्ड, टाटा 407 जैसे मॉडल शामिल हैं. ऐसे कलेक्शन रखने वाले लोगों के लिए यह मौका बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि पुलिस इस्तेमाल की गई गाड़ियां मजबूत और बेहतर मेंटेनेंस वाली होती हैं.

नीलामी में भाग लेने की प्रक्रिया
झारखंड जगुआर के आईजी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, नीलामी में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक कागजात एक सीलबंद लिफाफे में जमा करना होगा. यह लिफाफा 2 दिसंबर 2025 तक झारखंड जगुआर कार्यालय की परिवहन शाखा में जमा किया जा सकता है. इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को नीलामी समिति वीडियो रिकॉर्डिंग की उपस्थिति में इन लिफाफों को खोलेगी और प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.