टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समयअब इम्तहान का आ गया है. तकरीबन ढाई महीने के बाद परीक्षा शुरु हो जाएगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक ने परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है. दोनों ही परीक्षा 6 फरवरी से ली जाएगी और दो पालियों में होगी. यह परीक्षा 6 फरवरी से शुरु होगी और 26 फरवरी तक चलेगी. पहली पाली में मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी. इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर पर होगी. पीरक्षा को लेकर केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जल्द शुरु होगी. 15 जून तक दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
25 जनवरी से मिलेगा एडमिट कार्ड
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से मिलना शुरु हो जाएगा. जैक की वेबसाइट से स्कूल और कॉलेज को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देना होगा. इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है. प्रैक्टिकल परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगी, जो मैट्रिक और इंटर दोनों के परीक्षार्थियों के लिए होगी. इसे लेकर प्रश्न पत्र और अन्य जरुरी सामाग्रियों का वितरण 24 से 27 फरवरी तक किया जाएगा.
पहली पाली की परीक्षा 9.45 से होगी शुरु
पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 45 मिनट से शुरु होगी और 1.05 तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होकर 5.20 तक चलेगी. मैट्रिक और इंटर परीक्षा से संबंधित सामाग्री जिले के डीइओ कार्यालय और इंटर की परीक्षा सामाग्री का वितरण जैक कार्यालय से किया जाएगा.
Recent Comments