रांची(RANCHI): राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. राज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.डॉ. कुमार को 31 जनवरी 2024 को तीन वर्ष के लिए रिम्स निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था.
हालांकि, निदेशक पद पर कार्यकाल के दौरान वे मंत्रिपरिषद, शासी परिषद एवं विभाग द्वारा लिए गए निर्देशों का पालन करने में विफल रहे। साथ ही सेवा शर्तों का भी उल्लंघन किया.इस वजह से रिम्स नियमावली 2002 के प्रावधानों के तहत उन्हें तीन महीने का वेतन भुगतान करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाया गया है.यह आदेश रिम्स शासी परिषद की ओर से जारी किया गया है और मुख्यमंत्री की स्वीकृति से पारित हुआ है.
आदेश 17 अप्रैल 2025 को रिम्स शासी परिषद अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित किया गया.यह निर्णय स्वास्थ्य प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और रिम्स के भविष्य के संचालन पर इसका प्रभाव देखने लायक होगा.
Recent Comments