टीएनपी डेस्क: शहर में हाल के दिनों में लगातार बिजली काटे जाने को लेकर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और बिजली विभाग से जवाब तलब किया है. आपको बताते चलें कि जुलूस के कारण शहर में आठ से 10 घंटे बिजली काटी गई थी. इस पर गुरुवार को हाईकोर्ट की ओर से स्वत: संज्ञान लेते हुए यह पूछा है कि किस नियम के तहत इतनी देर तक शहर में बिजली काटी जा रही है. साथ ही इसपर भी जवाब दाखिल करने को कहा है कि जुलूस के दौरान बिजली काटे जाने से जो लोगों को परेशानी होती है उसका जिम्मेवार कौन है और लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए विभाग की ओर से क्या व्यवस्था की गई है.अदालत ने सभी बिंदुओं पर नौ अप्रैल तक हर हाल में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।.
आपको बताते चलें कि हर साल सरहुल और रामनवमी के दिन निकाले जाने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के ख्याल से बिजली काट दी जाती है. एक अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा के लिए करीब 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली काटी गयी थी. साथ ही रामनवमी के दिन भी बिजली काटे जाने की बात कही गई है.
Recent Comments