धनबाद (DHANBAD) : झारखंड एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक,  एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की है. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास तलाशी ली. इसके बाद गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में छापेमारी की है.

जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, एटीएस की टीम ने अयान जावेद, युसूफ और कौशर समेत पांच लोगों को पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.