रांची(RANCHI): राजधानी रांची में छात्रा के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.घटना के दो घंटे बाद ही बच्ची को बरामद करने के बाद अब सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.अपराधियों की गिरफ्तारी रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र से हुई है. रामगढ़ और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया है.पुलिस अब सभी को साथ लेकर रांची लौट रही है.इस दौरान शुरुआत में जानकारी मिली की कार में स्कूटी का नंबर लगाया गया था.जिससे भागने के बाद उनकी पहचान ना हो सके.
यह भी पढ़े: रांची में स्कूली बच्ची का अपहरण: चलती गाड़ी में दरोगा ने तान दी पिस्टल, अपराधियों की गाड़ी में मारी टक्कर, जानिए अपहरण की पूरी कहानी
बता दे कि बुधवार यानी आज सुबह 10 बजे रांची के सीरमटोली के पास से एक स्कूल जा रही 11 साल की बच्ची को कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.जिसके बाद रांची पुलिस को जानकारी मिली और बच्ची को छुड़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई.रांची में एक साथ 90 जगह पर चेकिंग शुरू की गई.लेकिन पुलिस की पहुँच से बच कर अपराधी रांची से भाग निकले.लेकिन रामगढ़ पुलिस की पहुँच से नहीं बच सके.पहले ही रांची पुलिस ने रामगढ़ और अन्य सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया था.
अपराधी हाईवे के रास्ते भाग रहे थे.इसी बिच मांडू थाना प्रभारी को अचानक वह गाड़ी दिखी.जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे.जिसके बाद मांडू प्रभारी ने पीछा शुरू कर दिया.पुलिस का दबाव बढ़ता देखा अपराधी बच्ची को कुजू के पास गाड़ी से फेक कर भाग निकले.इसके बाद भी पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू रखी.और आखिर में गोला इलाके से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.इस घटना में रांची के पुलिस अधिकारियो के साथ रामगढ़ पुलिस भी काफी फुर्ती दिखाई है.जिसका नतीजा है कि सभी अपराधी पकडे गए है.
Recent Comments