पटना (PATNA) : बिहार अब क्राइम स्टेट का प्रारूप बनता जा रहा है और गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल और भी गहरे हो गए हैं. इसी बीच बीजेपी नेता व व्यवसायी अजय कुमार ने बड़ा बयान दिया है. खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे अजय कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें खुद लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अजय कुमार ने बताया है कि उनके परिवार की भी चिंता बढ़ गई है और उन्होंने ये भी कहा की  "मेरी मां और पत्नी कह रही हैं कि बिहार छोड़ दो, जान की कीमत व्यापार से बड़ी है."

अजय कुमार ने बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी जो सुशासन की छवि बनाई थी, आज वह पूरी तरह धूमिल हो चुकी है. अब व्यवसायी वर्ग डरा-सहमा है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है."

उन्होंने यह भी कहा कि गोपाल खेमका जैसे लोगों की दिनदहाड़े हत्या होना यह दर्शाता है कि अपराधी बेखौफ हैं और प्रशासन की पकड़ कमजोर पड़ गई है.  "एक व्यवसायी, जो सामाजिक रूप से भी सक्रिय थे, उनकी इस तरह हत्या होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है."

व्यवसायियों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अब व्यवसायी वर्ग खुलकर सरकार और प्रशासन से सवाल करने से डर रहा है. लगातार मिल रही धमकियों और खुलेआम हो रही हत्याओं ने व्यापारियों के बीच असुरक्षा की भावना को जन्म दे दिया है. 

सुरक्षा और ठोस कार्रवाई की उठी मांग 
अजय कुमार ने प्रशासन से मांग कर, कहा की व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए और खेमका हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में व्यवसायी बिहार से पलायन करने को मजबूर हो सकते हैं.