पटना(PATNA):पटना के खुसरूपुर थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है.जब 25,000 के इनामी और कई गंभीर कांडों में वांछित अपराधी मिथुन सिंह को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथुन सिंह, निवासी मझोलीबीघा, थाना सालिमपुर, अपने क्षेत्र में घूमता देखा गया है.गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष खुसरूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखमुहम्मदपुर के सामने फोर लेन से अपराधी को गिरफ्तार किया.गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रारंभिक पूछताछ में मिथुन सिंह ने कांड संख्या 376/25 में प्रयुक्त हथियार को छिपाए गए स्थान के बारे में बताया.जब पुलिस टीम उसके बताए स्थान पर पहुँची, तभी मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त ने छिपाए गए हथियार से अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी.

आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई, आरोपी के पैर में गोली

अप्रत्याशित हमले के बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में नियंत्रित रूप से फायरिंग की गई.जवाबी कार्रवाई में एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी.घायल आरोपी को तुरंत NMCH भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है.इस घटना में थानाध्यक्ष खुसरूपुर और एक स्थानीय चौकीदार भी घायल हो गए. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद NMCH में भर्ती कराया गया है.पुलिस के अनुसार मिथुन सिंह न केवल बिहार, बल्कि झारखंड राज्य में भी कई गंभीर मामलों में वांछित है.उस पर पहले से ही 25,000 का इनाम घोषित था.

अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है और पूरे मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.इस संबंध में श्री अपराजित लोहान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना ने बताया कि पुलिस टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए एक खतरनाक और इनामी अपराधी को पकड़ा है.उन्होंने कहा कि पुलिस पर की गई फायरिंग गंभीर मामला है और कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.