मोकामा(MOKAMA):शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस को भारी सफलता मिली है.जहा मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में एक खाली पिकअप से लाखों की शराब जप्त की गई, हाथीदह के एडिशनल एसएचओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मध्य निषेध इकाई की सूचना पर एक खाली पिकअप को हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पकड़ा गया उसने भागने की कोशिश की तो घेरकर कर उसे थाना लाया गया.
लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद
आपको बताये कि ऊपर से तो सब कुछ खाली-खाली सा था लेकिन जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो पिकअप में लोहे की चादर से कई तहखाना बनाए गए थे जिसे खोलने पर लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
दो तस्कर गिरफ्तार
वही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं, यह शराब झारखंड से लाई जा रही थी और बेगूसराय में तस्करों द्वारा खपाने की तैयारी की जा रही थी.
Recent Comments