पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट) को गठबंधन में शामिल करने पर सहमति बन गई है.तय हुआ है कि दोनों दलों को बिहार में चुनाव लड़ने के लिए सीटें दी जाएंगी.

 JMM और LJP (पशुपति) को भी मिली जगह

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह “बहुत सकारात्मक बैठक रही, अधिकांश सीटों पर सहमति बन गई है और जल्द ही सीट शेयरिंग फार्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नए दलों को जगह देने के लिए सभी पार्टियों को कुछ सीटों का त्याग करना पड़ेगा.

दो नई पार्टियां हमारे साथ चुनाव लड़ेंगी

वहीं कांग्रेस नेता और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी साफ कहा कि “दो नई पार्टियां हमारे साथ चुनाव लड़ेंगी, इसलिए सभी घटक दलों को सीट शेयरिंग में सैक्रिफाइस करना पड़ेगा. बहुत हद तक सहमति बन चुकी है और समय रहते हम अंतिम फार्मूला घोषित करेंगे.

तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं के बीच गहन चर्चा

बैठक में तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं के बीच गहन चर्चा हुई.माना जा रहा है कि गठबंधन अब जल्द ही सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर देगा.इधर, केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि ट्वीट हटा लिया गया है और उसका गलत अर्थ निकाला गया था.