टीएनपी डेस्क: शरीयत पहले, संविधान उसके बाद वाले बयान पर भाजपा का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी को लेकर गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के बयान के विरोध में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.
आपको बताते चलें कि गुरुवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के जिला स्कूल मैदान से जुलूस निकाला. यह जुलूस राजभवन तक पहुंचा. आपको बताते चलें कि दो दिन पहले मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बयान दिया था कि उनके लिए शरीयत पहले है संविधान उसके बाद. इसी बयान के बाद राज्यभर में घमासान मचा है. भाजपा लगातार हमलावर है. भाजपा नेता इस बयान को देश विरोधी बता रहे हैं.
मंत्री हफीजुल हसन की बर्खास्तगी की मांग
इधर, गुरुवार को भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मंत्री हफीजुल हसन की बर्खास्तगी की मांग की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, निवर्तमान अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक जीतूचरण राम, रामकुमार पाहन आदि मौजूद रहे.
Recent Comments