TNP DESK: साहिबगंज जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर सभी प्रखंडों में एक दिवसीय राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार को घेरने का काम किया है.भाजपा ने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर का अविलंब सीबीआई जाँच कराने की मांग की है.
वही राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों की आवाज को दबाना चाहती हैं इसी का परिणाम है आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का फर्जी इनकाउंटर जिसका सीबीआई जाँच होना चाहिए. उसी प्रकार रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी में लाठी के बल पर सरकार आदिवासियों की जमीन हड़प रही है. अगर यह सरकार नहीं जगी तो आगे बीजेपी जनताओं के साथ सडक से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments