रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले पर भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा वाले लिफाफा का मामला एक बार फिर उछला है. शनिवार को इस मामले में तेज अफवाह फैली वैसे अभी तक यह अफवाह ही है. फिर यह बात सामने आई कि 5 दिसंबर के बाद लिफाफा का मजमून सभी के सामने होगा.

बना है लिफाफे का रहस्य 

राजभवन में रखा बड़ा लिफाफा अभी तक रहस्य बना हुआ है. भाजपा की शिकायत पर राजभवन से भारत निर्वाचन आयोग को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले की पड़ताल के लिए भेजा गया था. चुनाव आयोग की अनुशंसा लिफाफे में बंद होकर आ भी गई है. इसकी भी पुष्टि राजभवन के द्वारा कर दी गई है.

लिफाफे पर सेकंड ओपिनियन

राज्यपाल ने यह भी पिछले दिनों कहा था कि लिफाफा में निहित चुनाव आयोग के मंतव्य पर सेकंड ओपिनियन लिया जा रहा है. हो सकता है कि सेकंड ओपिनियन भी आ गया हो.

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले खुलेगा लिफाफा 

यह चर्चा तेज है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. इसके बाद संभवत लिफाफा खुल सकता है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि लिफाफा तो खुलना ही है. इसे खोला ही जाएगा. हो सकता है कि अब समय आ गया है.