गढ़वा (GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले में बिहार के 40 से 50 मतदाता फंसे हुए हैं. सोन नदी में नाव सेवा बंद होने के कारण वे बिहार नहीं जा पा रहे हैं. दोनों राज्यों की सीमाएं चुनाव के मद्देनजर सील कर दी गई हैं, जिससे लोग अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
दरअसल, बिहार में अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. चुनाव से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखंड और बिहार, दोनों राज्यों की सीमाएं 9 नवंबर की शाम 6 बजे से 11 नवंबर की शाम 5 बजे तक सील कर दी गई हैं. इस वजह से झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के श्रीनगर इलाके में कई मतदाता फंस गए हैं.
गढ़वा जिले के चार थाना क्षेत्र बिहार की सीमा से सटे हैं, जिनके बीच सोन नदी बहती है. सामान्य दिनों में लोग नाव से इस पार से उस पार जाते हैं, लेकिन अब नाव परिचालन रोक दिया गया है. नाविकों ने बताया कि पुलिस थाना से फोन कर नाव बंद करने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सेवा रोक दी.
वहीं, गढ़वा पुलिस प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. सभी नाव घाटों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल, वन विभाग और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
गढ़वा एसपी ने बताया कि बिहार से सटी सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और हर वाहन व व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और चुनावी नियमों के तहत नाव संचालन फिलहाल बंद रखा गया है.
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार

Recent Comments