देवघर (DEOGHAR) : देवघर में फिर एक और सड़क हादसा हुआ. घटना को लेकर बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 6 लोग श्रावण मास में पूजा के लिए बाबाधाम आए थे. एक कार से सड़क मार्ग से देवघर पहुंचने के बाद सभी ने बाबाधाम में पूजा-अर्चना की. फिर वे डिजायर कार से बासुकीनाथ धाम गए और पूजा-अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से देवरिया के लिए रवाना हो गए. जैसे ही उनकी कार संख्या UP52BY0413 देवघर शहर से बसुआडीह चौक पर पहुंची, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. गनीमत इतरी रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है.

ट्रक से टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. समय रहते एयर बैग खुल गया जिससे कार चालक और आगे बैठे श्रद्धालुओं को ही गंभीर चोटें आईं. जबकि कार में सवार अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी 6 श्रद्धालुओं को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल जसीडीह थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कार में देवरिया जिले के अजय पटेल, प्रदीप यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज पटेल, प्रदीप राय और संदीप सवार थे.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा