गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंदरा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अहले सुबह की है जब व्यक्ति अपने खेत में काम कर रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. कुछ देर के लिए इलाका शांत हो गया लेकिन घटना के बाद जब ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो पता चला कि अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. मृतक की पहचान सुनील पासवान नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई और इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार और झारखंड के सोन तटीय इलाके में छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार