टीएनपी डेस्क: राजधानी रांची में शुक्रवार को फिर गोली चली है. इस बार बदमाशों ने चटकपुर बाजार में आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को निशाना बनाया है. बताया जाता है कि बसंत अपनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश वहां पहुंचे और गोली चला दी. गोली व्यवसायी के कंधे में लगी है.
घटना के बाद स्थानीय लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर अपराधी भाग निकले. मौके पर मौजूद लोगों ने दुकानदार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दुकान के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि गोली चलाने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Recent Comments